पर्यावरण जन जाग्रति रैली ओर कार्यशाला का आयोजन
. बीकानेर शहर में महावीर इंटरनेशनल की चारो शाखाओ के सयुंक्त रूप से गंगाशहर में पर्यावरण जागरूकता हेतु कपडे की थैली मेरी सहेली कार्यक्रम के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिस्कार हेतु विशाल रैली का आयोजन दिनांक 28.08.2024 क़ो करने जा रहा है |
. कुल चार रैलियों का आयोजन होगा जो भीनासर गंगाशहर के विभिन्न मार्गो से होते हुवे तेरापंथ भवन पहुंचेगी |
. रैली के समापन पश्चात् एक कार्यशाला का आयोजन रखा है |मुख्य वक्ता डॉ श्री अनिल कुमार शर्मा (रिटायर्ड डायरेक्टर मानव संसाधन विकास और प्रोफेसर श्री केशवनंद क़ृषि विश्व विद्यालय बीकानेर ) श्री सुनील कुमार बोड़ा (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर ) अपने वक्तय द्वारा बच्चों क़ो सिंगल यूज़ प्लास्टिक से पर्यावरण और मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावो क़ो समझायेंगे |
Add Comment