बीकानेर। बीकानेर में आज दोपहर अचानक मौसम बदल गया और तेज तूफान और बारिश शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार तेज तूफान के चलते पवनपुरी मुख्य मार्ग पर दो विद्युत ट्रांसमिशन टावरर गिर गए। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। इस हादसे में दो कार पोल के नीचे दब गई।
विद्युत ट्रांसमिशन टावरर गिरने की वजह से पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और दो कार के अलावा कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।फिलहाल बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद है और बिजली व्यवस्था को पुनः सुचारु करने में लगे हुए हैं।
उधर प्रवक्ता बीकेईएसएल बीकानेर का कहना है कि *कारण पता लगा रहे है* तेज हवा चलने से पवनपुरी में बिजली का एक टॉवर गिर गया। यह क्यों गिरा, इसका कारण पता करने के लिए इंजीनियर्स की एक टीम बनाई गई है। कंपनी ने एक घंटे में रोड क्लियर कर ट्रैफिक चालू करा दिया। एक फीडर को छोड़कर पूरे इलाके बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। नया टॉवर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
Add Comment