पाकिस्तान को रास नहीं आया सीमा हैदर और सचिन का ‘गदर प्रेम’, मिलने लगीं जान से मारने की धमकी
ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के घर पर रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने सोमवार को दावा किया कि उसे पाकिस्तान से धमकी मिली है। उसे और उसके प्रेमी को बुरा-भला कहते हुए जान से मारने की बात कही गई है।

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने प्रेमी के घर पर रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने सोमवार को दावा किया कि उसे पाकिस्तान से धमकी मिली है। उसे और उसके प्रेमी को बुरा-भला कहते हुए जान से मारने की बात कही गई है। हालांकि, उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की है।
जेल से जमानत पर छूटने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन का इंटरव्यू लेने के लिए सोमवार को भी रबूपुरा में उसके घर पर मीडिया कर्मियों का आना-जाना लगा रहा। सीमा के अनुसार, एक मीडियाकर्मी ने अपने मोबाइल फोन में एक वॉयस मैसेज सुनाया। इसी के हवाले से सीमा ने जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया।
सीमा ने कहा कि मीडियाकर्मी ने बताया कि यह वॉयस मैसेज पाकिस्तान से किसी मौलाना ने भेजा है। इससे पहले सीमा ने पाकिस्तान वापस भेजे जाने पर उसकी हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई थी। सोमवार को एक टीवी शो के लाइव प्रोग्राम में उसने यह बात दोहराई। सीमा के मुताबिक, उसके बच्चे गुलाम हैदर को पापा कहने के बजाय हैदर कहकर बुलाते थे। बच्चे अपने नाना (सीमा के पिता) को अब्बू बुलाते थे, क्योंकि उन्होंने ही बच्चों का पालन-पोषण किया था।
लाइव कार्यक्रम में पति ने भला-बुरा कहा : टीवी शो के दौरान सऊदी अरब से लाइव हुए सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने उसे खूब भला-बुरा कहा। हालांकि, वह बार-बार कहता रहा कि सीमा से उसका कोई लिखित तलाक नहीं हुआ है और वह अब भी उसकी पत्नी है। उसने भारत सरकार से एक बार फिर से अपील करते हुए सीमा और चारों बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग की। इस पर सीमा हैदर ने कहा कि उसका गुलाम से तलाक हो चुका है। अगर वह नहीं मान रहा तो मैं कह रही हूं कि आज से उसका तलाक है।
गुलाम चाहे तो बच्चों को वापस ले जाए
मीडिया कर्मियों से बातचीत में सीमा ने पति गुलाम हैदर की मांग को ठुकराते हुए कहा कि वह किसी भी कीमत पर अब पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती। अगर गुलाम हैदर चाहे और बच्चों की मर्जी हो तो वह उन्हें वापस पाकिस्तान ले जा सकता है।
सचिन के कहने पर बच्चों को साथ लाई
सचिन और सीमा ने बताया कि उन्होंने मार्च 2023 में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी। एक सप्ताह होटल में साथ रहने के बाद सीमा वापस पाकिस्तान लौट गई थी। वह भारत आना चाहती थी, लेकिन सचिन ने कहा था कि वह पहले अपने बच्चों को लेकर आए, इसके बाद भारत आना।
– अशोक कुमार, एडीसीपी, ग्रेटर नोएडा ने कहा, ”सीमा हैदर को धमकी मिलने जैसी कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत करता है तो उसकी जांच की जाएगी।”
Add Comment