WORLD NEWS

पाकिस्तान: पेशी के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट लाए गए इमरान खान, दूसरे केस में गिरफ्तार करने पहुंचे DIG ऑपरेशन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तान: पेशी के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट लाए गए इमरान खान, दूसरे केस में गिरफ्तार करने पहुंचे DIG ऑपरेशन

इमरान खान (Imran Khan) को पेशी के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट लाया गया है। हाईकोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस्लामाबाद में धारा 144 लगाई गई है। पुलिस ने इमरान के 30 समर्थकों को हिरासत में लिया है।   

Imran khan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई (Pakistan Tehreek-i-Insaf) पार्टी के चेयरमैन इमरान खान को पेशी के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट लाया गया है। हाईकोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इमरान को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट लेकर आया गया। पेशी से पहले उनकी बायोमेट्रिक पहचान की गई। हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर तीन में इमरान खान को बैठाया गया है। 

इस बीच पंजाब के डीआईजी ऑपरेशन 9 मई को हुई हिंसा के मामले में इमरान की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट पहुंचे हैं। इस संंबंध में इमरान खान के खिलाफ दहशतगर्दी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीटीआई के वकीलों ने कोर्ट में चार अर्जी लगाई है। इसमें गुहार लगाई गई है कि इमरान खान के खिलाफ दर्ज करीब 120 केस की सुनवाई एक कोर्ट में हो। सभी एफआईआर की कॉपी दी जाए। इमरान खान को जमानत दी जाए। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इससे पहले हाईकोर्ट से उन्हें तोशाखाना केस में बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने क्रिमिनल ट्रायल की अर्जी दी थी। कोर्ट ने क्रिमिनल ट्रायल पर रोक लगाई है। इमरान खान को कड़ी सुरक्षा के बीच गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए हाईकोर्ट लाया गया। उनकी पार्टी पीटीआई ने इस मौके पर एक रैली की घोषणा की थी और समर्थकों को कोर्ट के करीब स्थित मस्जिद के पास इकट्ठा होने के लिए कहा था। इमरान खान के 30 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। 

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने की हिंसा
इमरान खान को मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट केस में NAB (National Accountability Bureau) ने गिरफ्तार किया था। इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में हिंसा की। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इमरान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया और उनकी रिहाई के आदेश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को इमरान को अपने संरक्षण में रखने और शुक्रवार सुबह 11 बजे इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था।

पीटीआई ने कार्यकर्ताओं को बुलाया
इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने अपने कार्यकर्ताओं को शुक्रवार सुबह 10 बजे इस्लामाबाद के G-13 एरिया में बुलाया था। यह इलाका हाईकोर्ट के करीब है। पीटीआई की कोशिश है कि इमरान हाईकोर्ट जाने से पहले भाषण दें। पीटीआई को यकीन नहीं है कि हाईकोर्ट से इमरान को राहत मिलेगी या नहीं।

इमरान को पुलिस ने इस्लामाबाद पुलिस लाइन में रखा
सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिहाई के आदेश दिए जाने के बाद पुलिस ने इमरान खान को इस्लामाबाद पुलिस लाइन में रखा। इमरान की सुरक्षा की जिम्मेदारी इस्लामाबाद पुलिस के पास है। इमरान की रिहाई की जानकारी मिलने के बाद उनके समर्थकों ने मिठाइयां बांटी। रिहाई के बाद इमरान खान ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!