पाकिस्तान महिला एजेंट के हनीट्रैप में फंसा ऑफिस असिस्टेंट:दिल्ली के सेना भवन से डॉक्यूमेंट भेजे, CID इंटेलिजेंस ने पकड़ा
राजस्थान CID इंटेलिजेंस ने इंडियन आर्मी की जासूसी के आरोप में ऑफिस असिस्टेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जासूस दिल्ली के सेना भवन में काम करता है। पाक महिला एजेंट के हनीट्रैप और पैसों के लालच में फंसकर आरोपी ने सेना के सीक्रेट डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया के जरिए शेयर किए। जासूसी के आरोप में शनिवार को करौली से गिरफ्तार ऑफिस असिस्टेंट से CID इंटेलिजेंस पूछताछ कर रही है।
DG (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि इंडियन आर्मी की जासूसी के आरोप में रवि प्रकाश मीणा (31) को गिरफ्तार किया गया है। जो करौली के गांव मसावता सपोटरा का रहने वाला है। वह साल 2015 में MTS (चतुर्थ श्रेणी सहायक) पर भर्ती हुआ था। भर्ती होने के बाद दिल्ली में सेना भवन में कार्यरत है।
पाकिस्तानी एजेंसियों की ओर से की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर CID इंटेलिजेंस राजस्थान निगरानी रख रही है। निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि रवि प्रकाश मीणा पिछले काफी समय से सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर्स के लगातार संपर्क में है। जो सोशल मीडिया के जरिए पाक महिला एजेंट के संपर्क में है। हनीट्रैप और पैसों के लालच में भारतीय सेना की खुफिया सूचनाएं शेयर कर रहा है।
गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर CID इंटेलिजेंस, मिलिट्री इंटेलिजेंस और सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों की ओर से संयुक्त रूप से पूछताछ की गई।
प्यार के जाल में फंसाकर मांगी जानकारी
पूछताछ में सामने आया कि वह पिछले करीब तीन महीने से वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए महिला पाक एजेंट से संपर्क में है। पाक महिला एजेंट ने स्वयं को फेक नेम अंजली तिवारी निवासी पश्चिम बंगाल बताया। खुद को वह आर्मी में होना बताया। पाक महिला एजेंट की ओर से प्यार के जाल में फंसाकर और पैसों का लालच देकर डॉक्यूमेंट मांगे गए। सेना के गोपनीय डॉक्टयूमेंट को सोशल मीडिया के जरिए पाक महिला एजेंट को भेजकर बदले में अपने बैंक अकाउंट में रुपए लिए।

Add Comment