DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

पाकिस्तान सीमा के पास भारत बढ़ाएगा सैन्य ताकत; जोधपुर में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैनात करेगी सेना

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तान सीमा के पास भारत बढ़ाएगा सैन्य ताकत; जोधपुर में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैनात करेगी सेना

भारतीय सेना अपाचे हेलिकॉप्टर की मदद से पश्चिमी रेगिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास अपनी लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने जा रही है। 

Indian Army will deploy Apache combat helicopter near Pakistan border in Jodhpur

भारतीय वायुसेना का अपाचे

भारतीय सेना जोधपुर में एक सैन्य स्टेशन पर अपने छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैनात करने जा रही है। भारतीय सेना के इस कदम से पश्चिमी रेगिस्तान मतलब पाकिस्तान सीमा के पास भारत की ताकत और मजबूत होगी।

सैन्य अधिकारियों के मुताबिक अमेरिका से इस संबंध में पहले ही अनुबंध हो चुका है, जिसके आधार पर फरवरी-मार्च में पहला हेलीकॉप्टर हिंडर एयर बेस पर पहुंचना है। इसके बाद हेलीकॉप्टरों को ऑपरेशन के लिए जोधपुर के एक सैन्य स्टेशन पर तैनात किया जाएगा।

भारतीय वायु सेना के पास पहले से ही 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों का एक बेड़ा है। ये हेलीकॉप्टर पश्चिमी और उत्तरी दोनों सीमाओं पर तैनात हैं। अब आने वाले हेलीकॉप्टरों को जोड़कर संख्या 28 तक पहुंच जाएगी। अमेरिकियों से अनुबंध के मुताबिक हम अपने 50 से अधिक पायलटों और तकनीशियनों को अमेरिकी सुविधाओं में प्रशिक्षित कर चुके हैं। बता दें इससे पहले अमेरिकी लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को 2020 में चीनी आक्रमण शुरू होने के तुरंत बाद पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात किया गया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!