पाक की नापाक साजिश ! सीमा पर ड्रोन मूवमेंट के बाद BSF ने की फायरिंग






पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसे हर बीएसएफ के जवान नाकाम कर देते हैं. बावजूद इसके पड़ोसी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार देर रात भी हेरोइन तस्करी की कोशिश की गई, लेकिन ऐन वक्त पर पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद ड्रोन वापस लौट (Smuggling heroin across Indian border) गया.
श्रीगंगानगर.पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में हेरोइन तस्करी की कोशिशें लगातार की जा रही हैं, लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी के कारण पड़ोसी की हर कोशिश नाकाम हो जाती है. शनिवार रात भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हेरोइन तस्करी की कोशिश की गई. जिस पर सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस चला गया.
श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि जिले के रायसिंहनगर इलाके की ख्याली वाला पोस्ट के पास शनिवार रात करीब 1:45 बजे के आसपास बीएसएफ के जवानों को ड्रोन की मूवमेंट दिखाई दी. जिस पर जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी. तकरीबन 18 राउंड फायर किए जाने के बाद ड्रोन वापस चला गया. इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस की ओर इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. ताकि पता चल सके कि ड्रोन से हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में फेंकी गई है या नहीं.
मादक पदार्थों की डिलीवरी लेने के लिए बहुत बार तस्कर भी सीमा क्षेत्रों में आते हैं. ऐसे में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए भी सर्च अभियान चलाया गया है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी तस्करों की ओर से एक निश्चित लोकेशन पर हेरोइन की खेप फेंकी जाती है, जिसे भारतीय तस्कर उठाने के लिए चिन्हित स्थानों पर पहुंचते हैं. फिलहाल शनिवार की घटना के बाद से ही पुलिस व बीएसएफ के जवान खासा सतर्क हैं और सीमा से लगे आसपास के गांवों में संदिग्धों की तलाश में लगे हैं.// //









Add Comment