NATIONAL NEWS

पावरग्रिड ने रेफरल अस्पताल सब-स्टेशन में ऑक्सीजन प्लांट और निकटवर्ती क्षेत्रों में विश्वसनीय बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर चालू किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


विद्युत मंत्रालय के अधीन महारत्न सार्वजनिक प्रतिष्ठान पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क के माध्यम से महामारी के दौरान विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से 24X7 काम कर रही है।

बिजली आपूर्ति व्यवधानों को कम करने तथा नागालैंड के एक मात्र ऑक्सीजन संयंत्र को पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नागालैंड के विद्युत विभाग ने पावरग्रिड से दीमापुर स्थित रेफरल अस्पताल सब-स्टेशन पर 10 मेगा वोल्ट एम्पेयर (एमवीए) ट्रांसफार्मर चालू करने का आग्रह किया।
समय की मांग के मुताबिक कार्रवाई करते हुए पावरग्रिड की टीम ने दो दिनों के अंदर सफलतापूर्वक 22-5-2021 को 19.30 बजे ट्रांसफार्मर चालू कर दिया, जिससे ऑक्सीजन संयंत्र तथा निकटवर्ती क्षेत्रों को विश्वसनीय रूप से बिजली की आपूर्ति होगी।

पावरग्रिड द्वारा 33/11 केवी रेफरल अस्पताल नागालैंड में नया ट्रांसफार्मर चालू किए जाने से नागा यूनाइटेड गांव स्थित बीएमए के संयंत्र की विद्युत प्रणाली की विश्वसनीयता में बढ़ेगी जो पहले 5 एमवीए ट्रांसफार्मर से चल रही थी। ट्रांसफार्मर को चालू होने से सब-स्टेशन के 11 केवी के आउटगोइंग रोंगेमी फीडर के माध्यम से ऑक्सीजन संयंत्र को दिन-रात गुणवत्तासंपन्न बिजली उपलब्ध होगी।
यह कार्य पावरग्रिड के इंजीनियरों ने लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र विद्युत सुधार परियोजना (एनईआरपीएसआईपी) के रूप में किया। एनईआरपीएसआईपी विद्युत मंत्रालय की केंद्रीय योजना है जिसका उद्देश्य देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के आथिक विकास को गति प्रदान करना है।

योजना 6 लाभार्थी पूर्वोत्तर राज्यों- असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड तथा त्रिपुरा- के सहयोग से पावरग्रिड के माध्यम से लागू की जा रही है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र के संपूर्ण आर्थिक विकास के प्रति भारत सरकार के संकल्प और पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों के अंतर्गत ट्रासमिशन तथा वितरण संरचना को मजबूत बनाना है। इस योजना के क्रियान्वयन से विश्वसनीय पावरग्रिड बनेगी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों की आगामी लोड केंद्रों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और इस तरह पूर्वोत्तर क्षेत्र में सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को ग्रिड से जुड़ी बिजली के लाभ का विस्तार होगा। देश सेवा के प्रति संकल्प के रूप में टीम पावरग्रिड ने महामारी के दौरान बिजली प्रेषण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!