पीबीएम अस्पताल का पी वार्ड स्त्री एवम प्रसूति वार्ड है जहां लेबर रूम जैसी व्यवस्थाएं हैं ।परंतु कोरोना काल में जहां पीबीएम के हर वार्ड को कोरोना रोगियों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है वही पी वार्ड को भी कोविड-19रोगियों के लिए दे दिया गया है परंतु अब इस वार्ड में कोविड रोगियों के साथ नई महामारी ब्लैक फंगस के रोगियों के लिए भी वही स्थान आवंटित कर दिया गया है ।
जबकि इस वार्ड में दिन में केवल 5 और रात में एक नर्सिंग कर्मी ड्यूटी पर उपलब्ध है हमारे सूत्रों के अनुसार इस वार्ड में कोविड के रोगियों को रखने के साथ साथ ही ब्लैक फंगस महामारी के रोगियों को रखने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।वर्तमान में यहां ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती भी है।
इस वार्ड के लिए जारी आदेशों में एक ओर जहां इसे कोविड सस्पेक्टेड मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है वही दूसरी ओर यहां प्रसव संबंधी व्यवस्थाओं को भी सुचारू रखने के आदेश दिए गए हैं।जिसे लेकर यहां कार्यरत स्टाफ पेसोपेश की स्थिति में था वहीं अब यहां ब्लैक फंगस के रोगियों को रखने के लिए भी इस वार्ड हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं।
एक और महामारी से जुड़े मरीज दूसरी ओर प्रसव की जिम्मेदारी? दोनों ही अपने आप में प्रशासन के संवेदनहीन तथा ढुलमुल रवैया की बानगी प्रतीत हो रहे हैं। जिसका खामियाजा न केवल आमजन को भुगतना पड़ रहा है बल्कि साथ ही साथ इस वार्ड में कार्यरत नर्सिंग कर्मी एवं स्टाफ भी ऐसे आदेशों के कारण अधर झूल में है। यदि समय रहते इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो बीकानेर में महामारी की स्थितियां और विकट होती जाएंगी इसमें कोई दो राय नहीं है। प्रशासन को इस संदर्भ में संवेदनशील होकर निर्णय लेते हुए प्रबंधन के सुधार पर ध्यान देना अत्यावश्यक है।

Add Comment