NATIONAL NEWS

पुस्तक मेले में साहित्य अकादमी द्वारा युवा साहिती कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चार भाषाओं के युवाओं ने प्रस्तुत की कविताएं

नई दिल्ली 8 फरवरी 2025। साहित्य अकादेमी द्वारा आज नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 में युवा साहिती कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें रणजय सरकार (अंग्रेज़ी),
निकिता नैथानी (हिंदी),
स्वाती शाकंभरी (मैथिली) एवं संदीप शर्मा (पंजाबी) ने कविता-पाठ किया। सबसे पहले मैथिली कवियत्री स्वाति शाकंभरी ने कुंभ,बहुत दिनों बाद अपने गांव जाने में महसूस किए बदलाव और एक बच्चे की सुंदर दुनिया को प्रस्तुत किया। संदीप शर्मा ने कहा कि वे अपनी कविता में चुप्पी को साझा करते हैं। इसी मनोदशा को चित्रित करती चार कविताएं उन्होंने प्रस्तुत कीं। इनमें पिता की स्मृति के साथ ही यूक्रेन की मां का दर्द भी था। रणजय सरकार ने अपनी अंग्रेज़ी कविताओं में कुछ लव कविताएं और मैप्स शीर्षक से एक लंबी कविता प्रस्तुत की।
अंत में निकिता नैथानी ने अपनी हिंदी कविताएं प्रस्तुत कीं। उनकी कविताएं पहाड़ की स्त्री के संघर्षों और उनकी जिजीविषा पर केंद्रित थीं । उनकी भाषा संबंधी एक कविता को भी सभी श्रोताओं ने बेहद पसंद किया।
कार्यक्रम का संचालन अकादेमी के सहायक संपादक अजय कुमार शर्मा ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!