NATIONAL NEWS

पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के विरोध में इस्लाम धर्म अनुयायियों ने जताया विरोध

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक से जुड़े धार्मिक गुरू रामगिरी महाराज के पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब और उनके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ आज मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण ढंग से धरनाप्रदर्शन किया। उन्होंने पैगम्बरे इस्लाम और उनके परिवार के खिलाफ की गई टिप्पणियों को अमर्यादित और अपमानजनक माना जा रहा है, जिससे धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस धार्मिक विवाद ने भारतीय समाज में एकता और अखंडता को भी खतरे में डाल दिया है। इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने आरोप लगाया है कि इन कथनों से धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता उत्पन्न करने और साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने का कार्य किया है, जिससे भारत की शांति और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

देशव्यापी प्रदर्शनों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों और धार्मिक नेताओं ने मांग की है कि रामगिरी महाराज के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका आरोप है कि उनके बयान से न केवल धार्मिक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है, बल्कि भारतीय संविधान और समाज के मूलभूत आदर्शों का भी उल्लंघन हुआ है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!