
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मांगा ऊर्जा मंत्री का इस्तीफा, कहा- ‘मंत्री डॉ. कल्ला के मिस मैनेजमेंट से पैदा हुआ बिजली संकट, राज्य सरकार ने समय पर कोल कम्पनियों को पेमेंट नहीं किया, मिस मैनेजमेंट की वजह से प्रदेश को कोल कंपनियों ने पूरा कोयला नहीं दिया, कोयले की कमी के कारण राजस्थान के कई पॉवर प्लांट्स की यूनिट्स बंद, मौजूदा त्योहारी सीजन में बिजली की मांग सबसे ज्यादा होती है, लेकिन सरकार के मिस मैनेजमेंट से व्यापारी और आम लोग परेशान, त्योहारी सीजन में पहले ही अनुमान लगाकर करना चाहिए था बंदोबस्त, सरकार को बिजली की डिमांड का कर लेना चाहिए था बन्दोबस्त, पिछले 3 महीनों में दूसरी बार प्रदेश आज बिजली संकट से जूझ रहा है, एक्सचेंज से 20रु. यूनिट के भाव पर कई गुणा महंगी दरों से बिजली खरीद, जिसका भार आखिरकार प्रदेश के 1.52 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा’
Add Comment