
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यूनेस्को क्रियेटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन) में अपने शिल्प तथा लोक कला के विशेष उल्लेख के साथ श्रीनगर के शामिल होने पर खुशी व्यक्त की है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“अपने शिल्प और लोक कला के विशेष उल्लेख के साथ खूबसूरत श्रीनगर के @UNESCO Creative Cities Network (UCCN) में शामिल होने पर बेहद खुशी हुई। यह श्रीनगर के जीवन्त सांस्कृतिक ताने-बाने की बिलकुल उपयुक्त मान्यता है। जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को बधाईयां।”
Add Comment