NATIONAL NEWS

प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. सुब्बाराव के निधन पर मुख्यमंत्री की संवेदना

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर, 27 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक एवं चिन्तक डॉ. एसएन सुब्बाराव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री गहलोत बुधवार को बापूनगर स्थित विनोबा ज्ञान मंदिर पहुंचे और उनकी पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा बड़ी संख्या में गांधीवादी दर्शन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. सुब्बाराव के निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से गहरा आघात पहुंचा है। देश के युवाओं को लगातार अपने शिविरों के माध्यम से प्रेरणा देने वाले ऎसे महान् गांधीवादी विचारक और प्रेरक का निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।

श्री गहलोत ने कहा कि डॉ. सुब्बाराव देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने जीवनपर्यन्त युवाओं को जागरूक करने की मुहिम चलाई। विदेशों में भी जाकर वहां बसी नई पीढ़ी को देश के संस्कार, संस्कृति, अनेकता में एकता और भाईचारे से जोड़ने का कार्य किया। उनके शिविरों में आकर मुझे बेहद सुकून महसूस होता रहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देशप्रेम, मानवता, इंसानियत, सत्य एवं अहिंसा के भावों से ओतप्रोत उनके प्रेरणागीत एवं विचार हमेशा हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। हम सौभाग्यशाली हैं कि राजस्थान में उनका सानिध्य हमें लगातार मिलता रहा। प्रदेश की युवा पीढ़ी उनके व्यक्तित्व, कृतित्व, गीतों एवं विचारों से हमेशा प्रेरणा लेती रहे। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा उनके सम्पर्क में आए लाखों युवाओं, सहयोगियों एवं अनुयायियों को इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!