NATIONAL NEWS

प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने शनिवार को ली माइक्रोबॉयलॉजी, बायोकैमेस्ट्री, पैथोलॉजी एवं सर्जरी विभाग की बैठक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पीबीएम में मरीजों का ब्लड सैम्पल 2 बजे तक लिया जाएगा

हीट वेव को देखते हुए भामाशाहों के सहयोग से पीबीएम के कुलर होन्गे रिपेयर

विभागाध्यक्षों को कहा कि विभाग के विकास कार्यों में नहीं आए कोई कमी : संसाधनों की कमी हो तो भेजे प्रपोजल

बीकानेर, 19 अप्रैल। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंंजन सोनी ने पीबीएम अस्पातल की व्यवस्थाएं बेहतर बनाने तथा और अधिक कुशल प्रबंधन किये जाने की दिशा मे शनिवार को प्राचार्य द्वारा चार विभागों का पूरा होमवर्क कर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक लगातार माइक्रोबॉयलॉजी, बायाकैमेस्ट्री, पैथोलॉजी एवं सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्षों, नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक के दौरान प्राचार्य डॉॅ. सोनी ने विभागाध्यक्षों को कहा कि आप अपने विभाग के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं साथ ही मरीजों को उपचार के दौरान कोई कमी नहीं आनी चाहिए यदि किसी संसाधनों की कमी रहती है तुरंत प्रपोजल बनाकर भेजें उसे त्वरित गति से पूर्ण कराया जाएगा।

शनिवार की बैठक में प्राचार्य डॉ. सोनी ने ये लिए महत्वपूर्ण निर्णय :

1.ओपीडी मरीजों का ब्लड सैम्पल अब दोपहर 2 बजे तक लिया जाएगा
2.जहां तक संभव हो मरीजों को जांच रिपोर्ट उसी दिन ही दी जाएगी
3.बिना किसी पूर्व सूचना के कोई भी डॉक्टर अवकाश पर नहीं जाए, ऐसा होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी
4.फण्ड की कमी से किसी भी विभाग का कोई कार्य नहीं रूके, ऐसे कार्यों का तुरंत प्रपोजल भिजवाया जाए

  1. सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में ओपीडी मरीजों के लिए भी अब दोनों शिफ्ट में होगी सीटी स्कैन और एमआरआई जांच
  2. स्टाफ एवं फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
  3. सफाई ठेकेदार को सफाई व्यवस्था और अधिक प्र्रभावी ढंग से करने को कहा
  4. सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष को मरीजों के लिए आईडी मार्क सिस्टम डवलप करने की सलाह दी3
  5. ईएमडी प्रभारी डॉ. जितेन्द्र आचार्य को निर्देश दिए की ओटी एवं ओपीडी में कोई भी वायर खुला न रहे, प्रोपर फिटिंग सुनिश्चित करवाए
  6. आपाताकलिन प्रकृति की जांचे अर्जेंण्ट लिख कर लैब में भेजी जाएगी

भामाशाहो के सहयोग से पीबीएम के समस्त कूलर होगें रिपेयर
हीटवेव को देखते हुए पीबीएम अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों को भीषण गर्मी में राहत प्रदान करने के लिए जिला उद्योग संघ के डीपी पच्चीसीया की प्रेरणा से पीबीएम अस्पताल के समस्त कूलर की रिपेयरिंग के लिए बीकानेर कूलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष केके मेहता के नेतृत्व में मरम्मत संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध करवायी जा रही है, यह कार्य्र ईएमडी प्रभारी डॉ. जितेन्द्र आचार्य की देखरेख में किया जा रहा है।

ये डॉक्टर्स रहे बैठक में उपस्थित
अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य ,पीबीएम उपाध्यक्ष डॉ. गौरीशंकर जोशी, कॉर्डिनेटर डॉ. गौतम लुणिया, डॉ. तरूणा स्वामी, डॉ. अनीता वर्मा, डॉ. डीपी सोनी, डॉ. मनोहर लाल दवां, डॉ. सुरेन्द्र जीनगर, डॉ. रिद्धिमा गुप्ता, डॉ. सचिन बांठिया, डॉ. दीपशिखर आचार्य, डॉ. अजय श्रीवास्तव, निजी सहायक विनय गोस्वामी, डॉ. शकील, डॉ. एलके कपिल, डॉ. मो. सलिम, डॉ. अशोक लुणिया, डॉ. दीवान जाखड, डीसीएनएस आदराम, सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र, एमबबीए व्यवस्थापक निलेश, रमजान, वारिस तथा प्रवीण उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!