एम.पी.एड. पाठ्यक्रम-2024 में प्रवेश हेतु आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं दस्तावेज सत्यापन के पश्चात् सफल अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड दिनांक 08-11-2024 को सायं 5:30 बजे जारी कर दिये गये हैं । इस अवसर पर अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा समन्वयक डॉ. कपिल गौतम ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं दस्तावेज सत्यापन में अभ्यर्थियों को स्कोर कार्ड के लिए रोल नम्बर एवं मोबाइल नम्बर डालने पर स्कोर कार्ड (रिजल्ट) प्रदर्शित होगा । सफल अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में प्रवेश परीक्षा के 20% अंक, बी.पी.एड. के 40% अंक, CPED/DPED के अंक, खेल प्रमाण पत्र के अंक प्रदर्शित होंगे जबकि असफल अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में ‘You are either Not Eligible or Absent’ प्रदर्शित होगा । परीक्षा सह-समन्वयक डॉ. नीरज अरोड़ा ने बताया कि स्कोर कार्ड के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज कराने के लिए आधिकारिक वेबसाईट pmpedvmou24.com पर लिंक दिया गया है । अभ्यर्थी अपने रोल नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की सहायता से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं जिसके लिए 200/- रूपये शुल्क ऑनलाईन अथवा ईमित्र के माध्यम से जमा कराना होगा । अभ्यर्थी 08-11-2024 से 10-11-2024 तक आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं । आपत्तियों के समाधान के पश्चात् परिणाम जारी करके महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प चयन करवाकर महाविद्यालय आवंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ करवाई जावेगी ।
Add Comment