कोटा|वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री डीएलएड परीक्षा में ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि को 16 अप्रैल कर दिया गया है| समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि हेल्पडेस्क पर प्राप्त हो रहे अभ्यर्थियों के अनुरोध तथा बैंकों के अवकाश के मद्देनजर अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं| अब तक प्राप्त लगभग 4लाख 75 हजार आवेदनों में से लगभग तीन प्रतिशत ने परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम में प्रश्न पत्र के लिए आवेदन किया है | सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि एक जून को होने वाली परीक्षा राजस्थान के सभी 41 जिलों में आयोजित की जाएगी तथा इसके सफल आयोजन हेतु जिला समन्वयकों की नियुक्ति की जा रही हैं| परीक्षा की सुचिता तथा पारदर्शिता को सर्वोपरि रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है| ऑनलाइन प्रभारी डॉ चक्रधर वर्मा ने जानकारी दी कि कुल आवेदको में से 70 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी हैं जो कि पिछली परीक्षा की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा है| आवेदन में हुई त्रुटि के सुधार हेतु अभ्यर्थी को एक मौका दिया जा रहा है जिसमें वह 100 रुपए शुल्क अदा कर 22 अप्रैल तक निर्धारित जानकारी को सही कर सकता हैं| डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में करीब 26 हजार सीटें है| इस कोर्स को उत्तीर्ण करने पर युवाओं के लिए शिक्षक बनाने का एक सुनहरा अवसर सृजित होता है ऐसा वे राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार के विद्यालयों में वर्ग प्रथम शिक्षक की भर्तियों में संबंधित पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर आवेदन कर, कर सकते हैं|तीन घंटे की प्री डीएलएड परीक्षा में विभिन्न विषयों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे | निगेटिव मार्किंग नहीं होती हैं | आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल ही रहेगी ।
Add Comment