NATIONAL NEWS

प्री. डी.एल.एड परीक्षा, 2022 का परिणाम जारी, डी.एल.एड सामान्य पाठ्यक्रम में रामदेव प्रथम और डी.एल.एड. संस्कृत पाठ्यक्रम में वेदिका जैन रहीं प्रथम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्री. डी.एल.एड परीक्षा, 2022 का परिणाम जारी

प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2022 जिसका आयोजन दिनांक 08.10.2022 को हुआ था का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 01.11.2022 को शिक्षा संकुल जयपुर में डॉ. मोहन लाल यादव, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर द्वारा घोषित किया गया। इस अवसर पर श्री गौरव अग्रवाल, निदेशक प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीकानेर से जुड़े।

परीक्षा में कुल 5,99,294 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 5.33,988 परीक्षार्थियों ने राज्य भर में निर्धारित 2590 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा दी। गत वर्ष इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्य भर के 372 राजकीय एवं निजी अध्यापक शिक्षा संस्थान / संस्थाओं के 25420 सीट्स पर प्रवेश दिया गया। आज घोषित किये गये परिणाम में डी.एल.एड सामान्य पाठ्यक्रम के लिए रामदेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि डी.एल.एड. संस्कृत पाठ्यक्रम में वेदिका जैन प्रथम स्थान पर रही।

श्री गौरव अग्रवाल, निदेशक प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर ने समस्त परीक्षार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही इस परीक्षा आयोजन से जुड़े पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। डॉ. मोहन लाल यादव, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर ने बताया कि इस परीक्षा से सफल अभ्यर्थी भविष्य में प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक लेवल प्रथम में चयनित होकर विद्यार्थियों की प्रारम्भिक शिक्षा की नींव तैयार करवाते है। समन्वयक महोदया श्रीमती नीरू भारद्वाज ने समस्त सफल अभ्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि जल्द ही ऑनलाइन काउन्सलिंग की प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से प्रारम्भ कर दी जायेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!