NATIONAL NEWS

फागणियां फुटबॉल 5 मार्च रविवार को धरणीधर मैदान में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। फागणिया फुटबॉल आयोजन समिति की आज धरणीधर मैदान में कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमें दिनांक 05.03.2023 वार रविवार को दोपहर 4:00 बजे स्थानीय धरणीधर मैदान में “फागणियां फुटबॉल” मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा, सचिव सीताराम कच्छावा, उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण हर्ष, मैदान प्रभारी दुर्गाशंकर आचार्य श्रीरतन तम्बोली, अशोक सोनी, गिरीराज पुरोहित, जगमोहन आचार्य, योगेश किराडू, मालचन्द सुथार उपस्थित थे। आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि यह मैच विचित्र वेशभूषा पहने महिला एवं पुरूषों के स्वांग बने टीमों के बीच में खेला जायेगा। इस मैच में बीकानेर की परम्परागत होली के साथ शुद्धता का ध्यान भी रखा जायेगा तथा महिलाओ सहित पूरे परिवार के साथ आने वाले लोगो के लिए बैठने की अलग व्यवस्था होगी।
मैच में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली तथा अशोक सोनी को अपनी प्रवृष्टि दे सकते है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!