बीकानेर। डॉ. अविनाश हॉस्पिटल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने जिले में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बीकानेर जिला प्रशासन, चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग एवं औषधि नियंत्रण विभाग एक साथ सामंजस्य बिठा कर नशा विरोधी जागरूकता अभियानों का संचालन कर रहे हैं। डॉ. गुप्ता ने आगे बताया कि यदि हम युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर नहीं रख पायेंगे तो आने वाले समय में नशा रोग, कैंसर रोग से भी अधिक खतरनाक साबित होगा।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने प्रदेश में नशे की गम्भीरता पर प्रकाश डालते हुए नशीले पदार्थों के बारे में जानकारी दी। आज के एकल परिवार व नशे के पदार्थों की आसानी से उपलब्धता को बढ़ते नशे का मुख्य कारण बताया। हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अविनाश झाझड़िया ने अपने सम्बोधन में नशीले पदार्थों से होने वाली स्वास्थ्य की हानि को गहराई से बताया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया, प्राचार्य श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने आज के कार्यक्रम के उद्धेश्यों एवम् महत्व पर प्रकाश डाला। अंत में तकनीकी अधिकारी व हॉस्पिटल प्रबन्धक श्री वेद प्रकाश नूनिया ने मुख्य अतिथियों व उपस्थित महानुभवों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Add Comment