बड़े डॉक्टरों का बचाव, रेजीडेंट्स पर फोड़ा ठीकरा !
बात SMS अस्पताल में मरीजों की दिक्कतों से जुड़ी, चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर अब व्यवस्था में सुधार के आदेश, लेकिन इन आदेशों में जिम्मेदार फैकल्टी मैम्बर्स का बचाव, आश्चर्य ये कि जो रेजीडेंट दिन-रात करते अस्पताल में काम, उन्हें ही बता दिया गया मरीज-परिजनों के प्रति असंवेदनशील, सभी फैकल्टी मैम्बर्स को प्रशासन ने दे डाली ये सलाह, रेजीडेंट्स को मरीजों के प्रति संवेदनशील बनाने की सलाह, आदेश की भाषा पर जार्ड के अध्यक्ष अमित यादव ने जताई आपत्ति, यादव ने कहा-“रेजीडेंट अस्पताल की बैकबॉन के रूप में कर रहे काम, 30-30 घंटे तक वार्डों में सेवाएं दे रहे रेजीडेंट, फिर भी उन्हें ही हर समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराना सरासर गलत, सरकार को चाहिए कि सीनियर फैकल्टी की तय करे जिम्मेदारी, साथ ही जिन्हें बनाया हुआ है इंचार्ज, उनकी जिम्मेदारी भी हो तय”

Add Comment