बदलते मौसम में बिगड़ते स्वास्थ्य हाल को देखते हुए रोटरी रॉयल्स द्वारा एक दिवसीय होम्योपैथिक जांच एवम परामर्श शिविर आयोजित, निःशुल्क दवा वितरित की गई
बीकानेर। वसंत पंचमी से जहां देश भर में मौसम का रुख बदलने लगता है, ऐसे में इसका प्रतिकूल असर स्वास्थ्य और भी पड़ता है, इसी को ध्यान में रख रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवम जुबली नागरी भंडार के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय होम्योपैथिक जांच एवम परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
रोटरी क्लब रॉयल्स के सचिव सुनील चमड़िया ने बताया कि जुबली नागरी भण्डार स्थित माता सरस्वती मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर लर आने वाले भक्तों की सेवार्थ इस शिविर का आयोजन किया गया।
प्रकल्प संयोजक रोटे राजेश खत्री ने बताया कि शहर में प्रमुख होम्योपैथिक चिकित्सकों डॉ गरिमा खत्री, डॉ पुनीत खत्री, डॉ दिनेश कुमार ने इस निःशुल्क शिविर में सेवाएं प्रदान करी।
प्रकल्प संयोजक रोटे ऋषि धामु ने बताया कि इस शिविर में आवश्यकतानुरूप मरीजों को जांच के उपरांत खत्री मेडिकल एजेंसी के सह्ययोग से निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई गई।
कार्यक्रम में लगभग 160 से अधिक मरीजों की जांच की गई।
कार्यक्रम के अंत मे क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल, वरिष्ठ रोटे विपिन लड्ढा एवम मनोज सौलंकी सहित जुबली नागरी भंडार के पदाधिकारियों द्वारा चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया एवम स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।
शिविर में क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल, सचिव सुनील चमड़िया, विपिन लड्ढा, राजेश खत्री, नवीन चौहान, मनोज सौलंकी, विनय बिस्सा, ऋषि धामु, विनोद माली, अंकुश चमड़िया, डॉ पुनीत खत्री, मनीष चमड़िया आदि ने सेवाएं प्रदान की।
Add Comment