NATIONAL NEWS

बदला लेने के लिए रेप पीड़िता के पिता की हत्या:आरोपी व साथी गिरफ्तार; चाकू, कार व मृतक का मोबाइल बरामद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बदला लेने के लिए रेप पीड़िता के पिता की हत्या:आरोपी व साथी गिरफ्तार; चाकू, कार व मृतक का मोबाइल बरामद

गिरफ्तार आरोपी व पुलिस टीम।

अजमेर में रेप पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी ने अपने सहयोगी के साथ यह वारदात अंजाम दी। आरोपी अपने पिता के खिलाफ रेप के आरोप में मामला दर्ज होने और बाद में पिता की ओर से किए गए सुसाइड से खफा था और इस रंजिश व बदला लेने के लिए हत्या कर दी। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

चरागाह जमीन पर मिली थी मृतक की लाश, गले पर चाकू से वार के निशान थे।

चरागाह जमीन पर मिली थी मृतक की लाश, गले पर चाकू से वार के निशान थे।

जांच अधिकारी व एससी-एसटी सेल के डीएसपी रामावतार चौधरी के अनुसार, मृतक के धनोप माता जाने की सूचना मिलने के बाद अमरपुरा निवासी कैलाश गुर्जर (32) ने अपने सहयोगी बगराई निवासी सज्जन जाट (39) के साथ मृतक के रास्ते में शाम साढे़ 7 बजे घात लगाकर बैठ गए। इसके बाद जब मृतक आया तो उसे व उसकी बाइक को अपनी कार में डालकर चरागाह में ले गए। वहां धारदार हथियार से मृतक की हत्या कर दी। हत्या में उपयोग लाए गए चाकू व मृतक के मोबाइल को पानी से भरी खान में फैंक कर गांव बगराई आ गए। खुद को सही साबित करने के लिए लोगों के पास बैठक बातें भी की। परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद आरोपियों से पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने कार, चाकू व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।

परिजन व ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर किया था प्रदर्शन।

परिजन व ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर किया था प्रदर्शन।

ऐसे चला घटनाक्रम….

  • अजमेर के भिनाय उपखंड की ग्राम पंचायत गुड्डा खुर्द के गांव बगराई के चरागाह में सुबह 35 साल के युवक का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त दो किलोमीटर दूर स्थित गांव के रहने वाले के रूप में हुई। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। ऐसे में पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला हत्या का माना और मामले की जांच शुरू की।
  • इसके बाद परिजन ने आरोप लगाया कि 26 जुलाई 2021 में मृतक की ओर से नाबालिग बेटी से रेप का मामला दर्ज कराया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। रेप के आरोपी श्रवण ने मुकदमा दर्ज होने के करीब एक माह बाद जहर खा लिया। उसकी जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मुकदमा दर्ज कराने व सुसाइड के बाद ही आरोपी के परिजन उनको धमकाते रहते थे। कईं बार जान से मारने की धमकी दे चुके।
  • 80 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी व आरोपी की गिरफ्तार की मांग को लेकर विरोध जताया। इसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण माने। पोस्टमार्टम के लिए भिनाय अस्पताल लेकर गए। लेकिन इसके बाद दूसरे दिन फिर ग्रामीण व परिजन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। दिनभर प्रदर्शन के बाद शाम को एसपी-कलेक्टर के आश्वाासन पर माने और बॉडी ली।
  • परिजन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मार्च्यूरी के बाहर भी परिजन व ग्रामीणों ने जताया था रोष।

मार्च्यूरी के बाहर भी परिजन व ग्रामीणों ने जताया था रोष।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!