बस-कार में टक्कर, परिवार के 4 लोगों की मौत:मरने वालों में पति-पत्नी, नानी-दोहिती; रिश्तेदार से मिलने आए थे
श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर के गांव चूनावढ़ के पास रोडवेज बस और कार में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।
रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में पति-पत्नी और नानी-दोहिती की मौत हो गई। कार सवार परिवार के लोग रिश्तेदार से मिलने आए थे। हादसा श्रीगंगानगर के पदमपुर में चूनावढ़ के पास मंगलवार दोपहर 12 बजे हुआ। एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक हादसे में पंजाब के सूरजवीर सिंह (30), उसकी पत्नी मनदीप कौर (28), मां कुलदीप कौर (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अस्पताल ले जाते समय सूरजवीर की 1 साल की भांजी वाणी की भी मौत हो गई। सूरजवीर की बहन मनवीर कौर की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका श्रीगंगानगर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया।
टक्कर से कार के परखच्चे उड़े
रोडवेज बस श्रीगंगानगर से घड़साना आ रही थी। दोपहर करीब 12 बजे यह बस गांव चूनावढ़ के नजदीक भगवानसर ढाणी के पास पहुंची थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए।
टक्कर से हुआ तेज धमाका
हादसा इतना जोरदार था कि बस-कार में टक्कर से तेज धमाके की आवाज हुई। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और सभी लोग इसमें फंस गए। आसपास के लोगों ने इन्हें संभाला। उन्होंने चूनावढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में बस में सवार 5 यात्रियों को भी मामूली चोट आई, वहीं बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
श्रीगंगानगर के गांव चूनावढ़ में हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग।
रिश्तेदार से मिलने आए थे
सूरजवीर सिंह मूल रूप से पंजाब के माेगा जिले के बाघापुराना थाना क्षेत्र के गांव नत्थूवाला गरबा का रहने वाला था। वह पत्नी मनदीप कौर, मां कुलदीप कौर और बहन मनवीर कौर और मनवीर की बेटी वाणी के साथ पंजाब से कार में पदमपुर आया था। वह यहां अपने किसी परिचित से मिलने के बाद मंगलवार को लौट रहा था। इस दौरान घड़साना से श्रीगंगानगर की तरफ आ रही रोडवेज बस ने कार काे चपेट में ले लिया।
Add Comment