DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बहाल हुआ राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट, करीब 2 घंटे पहले हुआ था हैक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
  • जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट बहाल हुआ. करीब 2 घंटे पहले राज्यपाल का टि्वटर अकाउंट हैक हुआ था. राज्यपाल के पदनाम के स्थान पर अरबी भाषा में कुछ शब्द लिखे गए थे, लेकिन अब अरबी भाषा के शब्द अकाउंट से हटाए गए. अब फिर से कलराज मिश्र के आगे ‘राज्यपाल राजस्थान’ लिखा आ रहा है. राजभवन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक-अकाउंट बहाली को लेकर कवायद की गई. अरबी भाषा के ट्वीट को भी डिलीट कराया जा रहा है. आपको बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक कर दिया गया था. ट्विटर पर राज्यपाल पद के स्थान पर अरबी भाषा में कुछ शब्द लिखे गए ​थे. अरबी में एक ट्वीट भी राज्यपाल के अकाउंट से किया गया था. ट्वीट में गुड मॉर्निंग के बाद कुछ असम्मानजनक शब्द लिखे हैं. राज्यपाल सचिवालय टि्वटर इंडिया से बातचीत कर रहा. राज्यपाल का अकाउंट जल्द रिकवर करने के प्रयास जारी है.
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!