बीकानेर। मंगलवार देर रात्रि करीब 2.30 बजे रेलवे स्टेशन बीकानेर के प्लेटफ़ार्म नंबर 06 पर खड़ी ट्रेन नंबर 04712 बांद्रा- बीकानेर में जनरल कोच नंबर 104668 में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया । सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुँचे । उनके साथ में जेठाराम तंवर, देवेंद्र खिची,सद्दाम एम्बुलेंस लेकर जीआरपी थाना पुलिस की निगरानी में उठाकर पी बी एम अस्पताल लेकर गए जहां मृतक का डाक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है संस्थान ने इसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना भिजवाने में सहयोग की अपील की है । असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन,अब्दुल सतार, मो जुनैद, रमज़ान, जेठाराम तंवर, आसुराम कच्छावा, आदि तथा ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई, हाजी ज़ाकिर, नसीम भाई आदि मौके पर मौजूद रहे।



Add Comment