बीकानेर। बाबा रामदेव मंदिर के पास बुद्धेश्वर महादेव मंदिर, बागवानों का मौहल्ला, पुरानी गिन्नाणी, बीकानेर परिसर में दिनांक 12.04.2025 वार शनिवार को सायं 7ः00 बजे भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर आयोजक मंडल के संयोजक श्री कुलदीप सोलंकी ने बताया कि इस अवसर बागवान बालाजी के जन्मोत्सव पर जय-वीरू म्यूजिकल गु्रप, हाड़ौता, चौमू के आचार्य विकास शर्मा, सुन्दरकाण्ड वाचक के श्रीवचनों से किया जाएगा।
Add Comment