NATIONAL NEWS

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध एवं चित्र प्रतियोगिता – अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आज भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई की ओर से भारत देश के संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर दा विल्किन ऑफ विजडम स्कूल, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में छोटे बच्चों के लिए चित्र प्रतियोगिता और बड़े बच्चों के लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ) एवं उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के अनुसार भारत सरकार ने 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित किया है। इसी उपलक्ष्य में बीकाणा इकाई के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को जानो शीर्षक के तहत चित्र एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ), उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, बीकानेर के जाने-माने गायक बॉबी गोस्वामी, प्रधानाध्यापक मनोज अग्रवाल, महिला सहसंयोजिका श्वेता खत्री ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

कोमलदीप और गिरिशा ने सभी का सनातन संस्कृति के साथ कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया।

इसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में डिंपल, दया और संध्या क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे और चित्र प्रतियोगिता में राघव, रुबीना एवं आरती क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के समापन के तुरंत बाद बीकानेर के सुप्रसिद्ध गायक बॉबी गोस्वामी की ओर से जो जीता वो सिकंदर और पापा कहते हैं जैसे मोटिवेशनल गीतों की प्रस्तुति से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

दा विल्किन ऑफ विजडम स्कूल प्रधानाध्यापक मनोज अग्रवाल के अनुसार कार्यक्रम में विद्यालय से मनप्रीत,प्रीति, कंचन, रागिनी, रितु, मोहिता और रामकिशन के सराहनीय सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!