NATIONAL NEWS

बीएसएफ जन जागरूकता फैलाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है : :सीमा सुरक्षा बल डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।सीमा सुरक्षा बल बीकानेर द्वारा सीमा क्षेत्र के गांवों में कोरोना के प्रति सजगता कैंप लगाया गया तथा वहां ग्रामीणों के लिए सहायता सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बीकानेर बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कोरोना से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को मानसिक रूप से संबल देने की आवश्यकता है ।आज आवश्यकता ये है कि हम सरकार की गाइडलाइन का सही रूप से पालन करें।उन्होंने इस कार्यक्रम को करने के उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह सीमा सुरक्षा बल द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता के समक्ष रखने का माध्यम है ।उन्होंने कहा कि पहले लोग बीएसएफ के पास जाने में कतराते थे परंतु अब बीएसएफ द्वारा किए जा रहे कार्यों को देख कर उनमें विश्वास जागा है।
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस रूपी इस अदृश्य दुश्मन को भगाने के लिए देश के सभी संगठन एक होकर कार्य कर रहे है तथा इसमें सीमा सुरक्षा बल की अग्रणी भूमिका है। इसके साथ ही डी आई जी राठौड़ ने बताया कि बॉर्डर एरिया पर एक विशेष एंबुलेंस की भी व्यवस्था भी की गई है जो कि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी ग्रामीण व्यक्ति या बीएसएफ के किसी जवान को रेस्क्यू करने के लिए उपयोग में लाई जा सकती है । इसमें ऑक्सीजन सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है ताकि ग्रामीणों की बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं दिलवाई जा सकें।
इसअवसर पर बोलते हुए सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट अमिताभ ने कहा कि सीमा प्रहरी आपके साथ मिलकर कोरोना की इस जंग में इसे शिकस्त देने के लिए तैयार हैं ।आप केवल कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करें ।उन्होंने कहा कि बीएसएफ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी कर रही है। सीमा क्षेत्र के लोगों के लिए बीएसएफ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसी उद्देश्य से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
मेडिकल ऑफिसर सीमा सुरक्षा बल की असिस्टेंट कमांडेंट डॉ शिवानी दीक्षित ने इस अवसर पर बताया कि कोरोनावायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है अपितु सही जीवन शैली रहता कोरोना गाइडलाइन को अपना कर हम कोरोना से बच सकते हैं।इससे पूर्व सीमा सुरक्षा बल की ओर से ग्रामीणों को सहायता सामग्री भी वितरित की गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!