बीकानेर। बीकानेर बीएसएफ की सतर्कता से एक बार फिर पाक की नापाक कोशिश को नाकाम किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉर्डर पोस्ट पर ड्रोन से ड्रग भेजने की सीमा से पार से कोशिश की जा रही थी। बीएसएफ के जवानों ने फ़ायरिंग की तथा साथ ही कंनसाइनमेंट लेने आए लोगो को धर दबोचा। मामला अलसुबह चार बजे के आसपास का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ मौके के लिए रवाना। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि बीएसएफ की सतर्कता से यह मिशन नाकाम हुआ है। उनके अनुसार बीएसएफ इंटेलिजेंस का इनपुट था कि इस तरह का प्रयास हो सकता है, हमारी टीम अलर्ट थी और ड्रग्स पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि आसपास और सर्च किया जा रहा है।

Add Comment