
बीकानेर। बीकाणा वीरा केंद्र की वीरा सोनिया बंसल द्वारा सेवा आश्रम में 51 विमंदित प्रभुजनों के साथ अपने पुत्र का जन्मदिन मनाया एवं समय व्यतीत किया।
सोनिया जी के परिवारजनों ने सेवा आश्रम में बेटे से केक कटाकर समोसा, कचोरी मिठाईयां ,केक व टॉफियां बांटकर जन्म दिवस मनाया।
संस्था की ओर से वीरा कंचन कोठारी एवं वीरा नीलम दफ्तरी ने
उपस्थित होकर उनका सहयोग दिया।
इस प्रकार के आयोजन मन को संतुष्टि देने के साथ ही आने वाली पीढ़ी को एक सीख देने वाले बन जाते हैं । यह उनके बाल मन को
छू जाने वाला अवसर है जो उन्हें भविष्य में सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
Add Comment