
बीकानेर। अन्न दान महादान के तहत बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा
खाद्य सामग्री वितरण किया गया।
बीकाणा वीरा केंद्र की तरफ से पूरे मलमास में एक वीरा बहन के गुप्त सौजन्य से लगातार शाम का भोजन असहाय व निर्धन जनों को करवाया जा रहा है।
कड़कड़ाती ठंड में रोटी और दाल के 10 पैकेट रोज़ रात को बच्चों बुढो और आश्रितों में बांट कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। कार्य का जायजा लेने पहुंची सचिव वीरा मनीषा डागा ने जब वहां लोगो से बात की तो उन्होंने बताया कि सर्द रातों में भुखे रह कर सोना बहुत मुश्किल है। कोई कम्बल कोई बिस्कुट दे जाते हैं पर पेट तो रोटी से ही भरता है।
और केंद्र का आभार व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम 15 दिसम्बर से प्रारंभ हुआ है तथा 15 जनवरी तक चलेगा।













Add Comment