बीकानेर। बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा
20000 पौधों के पौधारोपण के संकल्प के साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज हुआ
गार्डन सिटी जयपुर रोड में श्रेयांश जैन, बबीता जैन, एवं वीरा भारती गहलोत के सौजन्य से 20000 पौधों का पौधारोपण करने का वीरा श्रुति बोथरा की अध्यक्षता में संकल्प लिया गया तथा वहां टिल्टिंग प्रणाली से नियमित पानी देने की व्यवस्था भी करवाई गई है।
आज वहां कुछ पौधे लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा आगे आने वाले तीन चार महीनों तक यह कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा।
आज के कार्यक्रम में वीरा सुमन बोथरा वीरा सरिता बोथरा ,वीरा कंचन कोठारी, वीरा विजय श्री कोठारी वीरा हीरामणि नौलक्खा तथा अन्य सहयोगी प्रमोद जी गहलोत लक्ष्मी जी जोशी आदि भी वहां पर मौजूद थे।
Add Comment