NATIONAL NEWS

बीकाणे का फिर बढ़ा राष्ट्रीय स्तर पर मान, सोनी की प्रतिभा पर गदगद हुआ बीएसएनएल,राष्ट्रीय नेतृत्व ने किया सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर,14 अप्रैल 2022। बीकानेर मूल के किशन लाल सोनी ने अपनी प्रतिभा के दम पर बीकाणे का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है । सोनी को बतौर इंचार्ज कोर नेटवर्क, बीएसएनल प्रोजेक्ट ,राजस्थान लोंग डिस्टेंस नेटवर्क, राजस्थान एवं डिप्टी जनरल मैनेजर जयपुर के रूप में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 11 अप्रैल को किदवई भवन कनॉट प्लेस नई दिल्ली में आयोजित हुआ,जिसमें बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर कोर नेटवर्क ट्रांस नॉर्थ के डी लखवानी द्वारा सोनी को साफा व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नेटवर्क प्रिंसिपल जनरल मैनेजर, नई दिल्ली श्रीमती अनिमां राय ने कहा कि मेरे 30 साल के सर्विस कैरियर में यह पहला अवसर है जो इस स्तर पर सम्मान किसी बीएसएनल अधिकारी को मिला है । चीफ जनरल मैनेजर लखवानी ने कहा किशन लाल सोनी बीएसएनएल के साथ हमारे पूरे देश के लिए एक नायाब हीरा है इस तरह का सम्मान मिलना पूरे बीकानेर के साथ ही राजस्थान के लिए गर्व की बात है ।

उल्लेखनीय है कि किशन लाल सोनी बीकानेर के सिंथल गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में जयपुर में पदस्थापित है और वे बीएसएनएल की कोर नेटवर्क long-distance पूरे राजस्थान को प्रोजेक्ट तथा रखरखाव का कार्य देख रहे हैं साथ ही डिफेंस का नेटवर्क और स्पेक्ट्रम भी पूरे राजस्थान का रखरखाव तथा परियोजना का कार्य देख रहे हैं । सोनी की इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव सींथल सहित बीकानेर व जयपुर में उनके परिजनों व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है, और सभी जगहों से सोनी को बधाइयां मिल रही है । वंही बीकानेर के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद मोहता ने सोनी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए बीकानेर के लिए गौरवमयी पल बताये है । डॉ मोहता ने सोनी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!