NATIONAL NEWS

बीकानेर:ऑक्सीजन के कारण शहर में हो रही त्राहि त्राहि के बीच विकास के नाम पर सैंकड़ों पेड़ों को काटने की कार्यवाही कर रहा है जिला प्रशासन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजकीय पालीटेक्निक कालेज बीकानेर के चारों ओर स्थानीय व्यक्तियों, विद्यार्थियों , विभिन्न विभागों द्वारा ,समय-समय पर सैंकड़ों वृक्ष लगाकर हरियाली की गई थी। साइकिल पथ के प्रयोजन के लिए इन सभी पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है।
इस पूरे क्षेत्र में लगभग 100से अधिक पेड़ है जो नीम, इजराइली बबूल इत्यादि है ।यह पेड़ क्षेत्र में सघन छाया देने का कार्य करते हैं और इस काल में जब ऑक्सीजन के लिए चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है पेड़ों को काटना कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता। इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा निर्बाध गति से इन पेड़ों को काटने की अनुमति जारी कर दी गई है ।
इस संदर्भ में करुणा इंटरनेशनल की बीकानेर इकाई द्वारा विरोध दर्ज कराते हुएआज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया परंतु कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हो सका।इससे पूर्व संस्था के पदाधिकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अरुण प्रकाश शर्मा तथा नगर विकास न्यास के सचिव से भी मिले परंतु आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला।
इससे पूर्व विरोध के दौरान वहां कार्यरत कार्मिकों ने आदेश दिखाया जिसमे मेसर्स रोलेक्स क.क. को कार्य Constntion of Cycle Track around Govt Polytecnic college Bikaner को एक कार्यादेश क्रमांक 4525 दिनांक 06.01.2021 को दिया गया था। जिसमे जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष तथा सचिव के निर्देशों की पालना में उक्त स्थान पर ट्रैक के एलायनमेंट में आने वाले बबूल व कीकर के पेड़ों को हटाकर कार्य करने हेतु निर्देश है। इन निर्देशों की पालना में बबूल व कीकर के पेड़ों की कटाई का कार्य प्रारंभ कर सभी पेड़ों को एक जगह सुरक्षित एकत्र करने के आदेश हैं।
इस उपरोक्त आदेश के तहत पेड़ों की कटाई की जा रही है जिसका नागरिकों ने पुरजोर विरोध किया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!