बीकानेर। ऊँट उत्सव में भाग लेने के लिए बीएसएफ के ऊंट तैयार हैं। युद्ध कौशल में पारंगत सांचू केमल जिसने की हाल ही में अपनी ड्यूटी के दौरान बार्डर एरिया में अपने युद्ध कौशल का बेहतरीन प्रर्दशन करते हुये सीमा चौकी बान्दली में गत 03 जून 2021 को 300 करोड़ की हीरोईन (मादक / नशीला पदार्थ) को पकड़वाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस युद्ध केमल का इस्तेमाल सीमा सुरक्षा बल द्वारा पाक सीमा से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करों व बार्डर क्राईम को रोकने के लिए किया जा रहा है। साँचू केमल आज भी सीमाओं की रक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।
इसी प्रकार सेरेमोनियल केमल “गंगा” जो सीमा सुरक्षा बल में केमल बीकानेर महाराजा गंगा सिंह की देन है। गंगा रिशाला ने प्रथम व दित्तीय विश्व युद्ध में भाग लिया फिर आजादी के बाद केमल सीमा सुरक्षा बल में देश की सेवा कर रहें है। गंगा केमल अपने काम में निपुण केमल है जिसने गणतंत्र दिवस समारोह में कई बार अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल केमल अपनी बहादुरी के लिए दुनिया भर में जाने जाते है। इसने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद एवमं संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद अलनाहयान को सेल्युट कर सीमा सुरक्षा बल के ऊँट दस्ते को गौरवान्वित किया। गंगा केमल प्रतिवर्ष होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले सीमा सुरक्षा बल ऊँट दस्तें का बेहतरीन केमल है। इसको विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया जा चुका है।
Add Comment