बेटियां आज आत्मनिर्भर बन रहीं हैं। इन बेटिओं को कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान घर बैठे काम मिल रहा है। कभी मॉस्क तैयार कर रहीं हैं तो कभी पीपीई किट।
बीकानेर में ऐसा ही एक परिवार है , घर में तीन बेटियां हैं जो खाली समय में अलग हटकर न केवल मास्क बना रही है बल्कि सरकारी और प्राइवेट विभागों से लेकर आम जन को उनकी पसंद के अनुसार मास्क का निर्माण कर बेच भी रही है । यह बेटियां मास्क पर विभाग के नाम लोगो और व्यक्तिश: बच्चों के नाम उनके पंसदीदा कार्टून की छवि मास्क पर अपनी फैब्रिक पेंटिंग के माध्यम से निर्माण कर लोगों को उपलब्ध करवा रही हैं।
एक बेटी पूर्वा माहेश्वरी ने बताया कि शुरू शुरू में निशुल्क मास्क बनाकर वितरण किए थे लेकिन बाद में इन मास्क पर नाम लोगो अंकित कर ऑर्डर के मुताबिक यह मास्क लोगों को वितरित कर रही है । जिसका उन्हें मेहनताना भी मिल रहा है यही नहीं पूर्वा महेश्वरी की बहन प्रीति महेश्वरी और इनकी मां मनोरमा चांडक भी इस काम में रुचि लेकर आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बन रही है ।
Add Comment