एक फर्म के कई संस्थान पर इनकम टैक्स की कार्रवाई:टीम ने इन्वेस्टमेंट समेत कई अन्य डॉक्यूमेंट्स खंगाले
श्रीगंगानगर में ज्वैलरी,आढ़त और कॉलोनाजर्स के कामकाज से जुड़े एक संस्थान के विभिन्न ऑफिसों पर शुक्रवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की। बिजनेस इंस्टीट्यूशन पर कार्रवाई की जानकारी मिलते ही धान मंडी के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि आयकर अधिकारियों ने इस बारे में देर शाम तक कोई खुलासा नहीं किया। संस्थान के इनकम सोर्सेज और इन्वेस्टमेंट समेत विभिन्न मुद्दों पर कागजों से जानकारियां ली गई ।
जिस परिवार के यहां कार्रवाई की गई वह कॉलोनाइजर है। पूर्व में इस परिवार की ओर से इलाके में एक कॉलोनी काटी गई। इसके अलावा इस परिवार का ज्वैलरी और आढ़त का बिजनेस है। इस बिजनेस फैमिली का स्वामी दयानंद मार्ग पर ज्वैलरी शोरूम और धानमंडी में आढ़त की दुकानें हैं। देर शाम तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें संस्थान के विभिन्न ऑफिसेज को खंगाल रही थी। वहां से जानकारियां जुटाई जा रही थी। इस दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रहा। इस बिजनेस फैमिली के अग्रसेन नगर स्थित घर पर भी विभाग ने कार्रवाई की है।

Add Comment