

बीकानेर । धौलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी की संजना विश्नोई ने सिल्वर पदक अपने नाम किया। संजना ने रैंकिंग प्रतियोगिता में पहले आठ में जगह बनाई तत्पश्चात टॉप 8 खिलाड़ियों के रोबिन राउंड मैच हुए जिसमें संजना विश्नोई ने तीसरे स्थान पर रहकर राजस्थान टीम में अपनी जगह बनाई। एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी की डायरेक्टर पूजा आचार्य ने बताया कि संजना 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक टाटानगर जमशेदपुर में आयोजित होने वाली है सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान के इंडियन राउंड तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेगी
Add Comment