बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में गले में मूंगफली का दाना फंसने से तीन मोरों की मृत्यु हो गई और तीन घायल हो गए।
बीएसएफ की रचनी पोस्ट से वन विभाग को सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
दंतौर रेंज के के एल डी नहर के समीप वन विभाग तीन मोर मृत अवस्था में मिले।
अन्य तीन घायल मोरों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेस्क्यू सेंटर में भर्ती किया गया है।
वहीं मृत मोरों का राजकीय सम्मान के साथ वहीं अंतिम संस्कार किया गया।
सहायक वन संरक्षक रविंद सिंह जोधा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति वहां मौजूद रहे।घटना की जानकारी
दंतौर रेंज क्षेत्रीय वन अधिकारी भैरवेंद्र सिंह ने दी।
विजुअल
Add Comment