NATIONAL NEWS

बीकानेर के जन-जन में है सेवा भावना का जज्बा: उच्च शिक्षा मंत्री जरूरतमंद लोगों की मदद करना यहां की संस्कृति:जिला कलक्टर :: द मदर केयर्स ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल में करवाए गए जीर्णोद्धार कार्यों का हुआ लोकार्पण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर के जन-जन में है सेवा भावना का जज्बा: उच्च शिक्षा म
द मदर केयर्स ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल में करवाए गए जीर्णोद्धार कार्यों का हुआ लोकार्पण
बीकानेर 14 अक्टूबर। द मदर केयर्स ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल के आई वार्ड को गोद लेकर बुनियादी सुविधाओं में सुधार एवं सौंदर्यकरण करवाकर गुरूवार को पीबीएम अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किया गया।
इसके लिए आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी थे। उन्होंने कहा कि सेवा भावना का जज्बा बीकानेर के जन-जन में है तथा यहां की अनेक संस्थाएं और भामाशाह सदैव जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि द मदर केयर्स ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल के आई वार्ड को गोद लेकर इसकी सुविधाओं में वृद्धि करना अच्छी पहल है। इसी तर्ज पर अस्पताल के अन्य वार्डों को भी विभिन्न संस्थाओं को गोद देने के प्रयास किए जाएं, जिससे मरीजों को और अधिक बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि बीकानेर का पीबीएम अस्पताल पुराना अस्पताल है तथा यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।कोविड की दूसरी लहर के दौरान पीबीएम अस्पताल द्वारा बेहतरीन प्रबन्धन किया। जिससे बड़ी जनहानि को रोका जा सका। राज्य सरकार द्वारा यहां सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रारंभ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी यहां भर्ती मरीजों को मिल रहा है। उन्होंने कहा सभी परिवार इस योजना के तहत पंजीकरण करवाएं।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना बीकानेर की संस्कृति है। कोविड काल के दौरान यहां की संस्थाओं और भामाशाहों ने भरपूर सहयोग दिया। चिकित्सकों ने टीम भावना के साथ कार्य कर बेहतर परिणाम दिए, हमें इस सेवा भावना का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि द मदर केयर्स ट्रस्ट ने समाज को देने की सोच के साथ पीबीएम अस्पताल के वार्ड को गोद लेने का कदम उठाया है। यह दूसरों के लिए प्रेरणादायी रहेगा। हाल ही में केन्द्रीय नियामक प्राधिकरण मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया की ओर से हुए सर्वे में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रदेश में पहला और देश में 26वां स्थान प्राप्त होने पर उन्होंने कॉलेज प्रशासन को बधाई दी तथा आगे भी इसी भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि मदर केयर ट्रस्ट नर सेवा नारायण सेवा की भावना से काम कर रही है। संस्था के इन कामों को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य, पीबीएम अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. गुंजन सोनी तथा डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने भी विचार व्यक्त किए।
मदर केयर्स ट्रस्ट के मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि संस्था ‘पे-बैक टू सोसायटी’ की भावना के साथ काम कर रही है। संस्था द्वारा पीबीएम अस्पताल के आई वार्ड में सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। ट्रस्ट के पन्नालाल मेघवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया और ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में बताया। राजकुमार चन्दन ने आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व अतिथियों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी तथा जिला कलक्टर नमित मेहता सहित अन्य अतिथियों ने मदर केयर्स ट्रस्ट द्वारा करवाए गए कार्यों का लोकार्पण करते हुए वार्ड को पीबीएम अस्पताल को सुपुर्द किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी कन्हैयालाल कल्ला, झंवर लाल सेठिया बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में हरजीराम चंदन, दीपक चन्दन, डॉ. सुनील, चुन्नीलाल देवड़ा, कमल गोयल, जियाउर रहमान, आनन्द सिंह सोढ़ा, हजारी देवड़ा, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज हरीराम, ममता चंदन, रेखा कड़ेला, सुरेंद्र चंदन, सुधीर चंदन और प्रभुदयाल मेघवाल सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!