बीकानेर, 8 नवंबर।बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में कबाड़ के ढेर में हुए ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि मृतक की पहचान लूणचंद के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से कबाड़ का काम कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सुबह के समय हुई, जब लूणचंद कबाड़ में कुछ सामान की छंटाई कर रहा था। इसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, लूणचंद ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लंबे समय से कबाड़ का व्यापार कर रहा था और यह धमाका कबाड़ में रखे किसी विस्फोटक पदार्थ की वजह से हुआ हो सकता है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक ने भी मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है और विशेषज्ञों की टीम बुलाकर वहां मौजूद सामान की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में कबाड़ में रखे किसी अवांछनीय विस्फोटक सामग्री के कारण यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा, वहां मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि कहीं इस कबाड़ में किसी विस्फोटक वस्तु के आने का कारण समझा जा सके।
Add Comment