NATIONAL NEWS

बीकानेर के स्काउट गाइड हुए राज्यपाल से सम्मानित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 23 फरवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा राज्य प्रशिक्षण केंद्र जयपुर में विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य पुरस्कार समारोह में राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बीकानेर के स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राज्य पुरस्कार प्रदान किया । सीओ स्काउट एवं दल प्रभारी जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सत्र 2022-23 के लिए बीकानेर के 205 स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राज्य पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था। इनमें से प्रतिनिधि स्काउट गाइड को राज्यपाल ने समारोह में पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण व्यास, स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य मौजूद रहे।
बीकानेर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छत्तरगढ़, एलबी ओपन गाइड कंपनी एवं राजकीय डूंगर महाविद्यालय के रोवर रेंजर, स्काउट मास्टर सुखराम चिनिया, गाइड कैप्टिन महजबीन ने समारोह मे शिरकत की ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!