कोलायत : मछलियां मरने की जांच करने एक्सपर्ट पहुंचे कोडमदेसर झील
बीकानेर जिले की एक झील में बड़ी तादाद में मछलियां मरने का मामला सामने आया है। घटना की जांच करने प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। इसके साथ ही मत्स्य विभाग की टीम को भी बुलाया गया है।
घटना कोडमदेसर झील की है। यह स्थान भैरवनाथ मंदिर के लिए विख्यात है। यहां पिछले तीन-चार दिनों से मछलियां मरने का क्रम दिख रहा था। ऐसे में प्रशासन को सूचना दी तो आज टीमें मौके पर पहुंची।
पानी कमी, गर्मी ज्यादा :
प्राथमिक तौर पर मौत की वजह गर्मी मानी जा रही है। गर्मी की वजह से झील का पानी सूखकर बहुत कम रह गया। ऐसे में जो पानी बचा वह तापमान ज्यादा होने से खोलने लगा और मछलियां मर गई।
दूर तक आ रही दुर्गंध :
बड़ी तादाद में मछलियां मरने से दूर तक दुर्गंध फैल रही है। विशेषज्ञों की टीम ने गढ्ढा खोदकर मृत मछलियों को दफनाने का सुझाव दिया है।
Add Comment