
हादसे पर तुरंत कदम उठाया मुख्यमंत्री गहलोत ने, दो मंत्रियों को पश्चिम बंगाल भेजने का लिया निर्णय, आज मंत्री भंवर सिंह भाटी और गोविंद मेघवाल पहुंचेंगे बंगाल, सुबह 11 बजे पहुंचेंगे बागडोगरा एयरपोर्ट, दोनों मंत्री यहां अलग-अलग अस्पताल में भर्ती मरीजों से करेंगे मुलाकात, नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज सिलीगुड़ी, मेनागुड़ी लोक ब्लॉक PHC, सुपरस्पेश्यालिटी अस्पताल, जलपाईगुड़ी में भर्ती मरीजों से मिलेंगे दोनों मंत्री, दोनों मंत्री जाएंगे दुर्घटना स्थल मेनागुड़ी भी, मंत्री भाटी और मेघवाल ने कहा-‘सीएम लगातार ले रहे अपडेट’, ‘राज्य सरकार संवेदनशील, हादसा दुःखद’
Add Comment