NATIONAL NEWS

बीकानेर! ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट:गुस्साएं लोगों ने नोखा में एक घंटे तक रोके रखी ट्रेन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट:गुस्साएं लोगों ने नोखा में एक घंटे तक रोके रखी ट्रेन

श्री गंगानगर से नांदेड साहब जाने वाली ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने पर गुस्साए लोगों ने ट्रेन को रुकवा दिया। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस भी मौके पर पहुंची, थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने भीड़ को खदेड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जांगलू की एक महिला श्रीगंगानगर से हजूर साहेब नादेड जाने वाली ट्रेन में नोखा से सवार होकर यात्रा कर रही थी। इस दौरान ट्रेन नोखा प्लेट फार्म से निकलते ही ट्रेन में सवार एक व्यक्ति ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर ली। इस दौरान महिला ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवा दिया। सूचना मिलने पर महिला के परिजन व कस्बेवासी भी मौके पर पहुंच गए। महिला के परिजन छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को नीचे उतारकर जीआरपी को सुपुर्द करने पर अड़े रहे। युवक के नीचे नहीं उतरने पर ट्रेन को करीब एक घण्टे तक रोके रखी।

इस दौरान करीब 200 से अधिक लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ के सामने पुलिस व ट्रेन के अधिकारी बेबस नजर आए। तत्पश्चात नोखा थाना अधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा में ट्रेन को रवाना करवाया।

ट्रेन नोखा रात को 8.52 पर रुकी थी, जो 9.56 पर रवाना हुई। फिर महिला व उनके परिजन भी नागौर जीआरपी में शिकायत करने के लिए ट्रेन में ही रवाना हो गए। ट्रेन के खड़े रहने पर नोखा के नागौर रोड स्टेशन रेलवे फाटक पर वाहनों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि नोखा से सवार महिला के युवक ने पैर से मारी थी। फिलहाल नोखा में किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!