बीकानेर पुलिस की बडी कार्यवाही
“वांछित अपराधी का सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने वाले नवयुवको पर पुलिस
व्यास कॉलोनी व साईबर सैल की बड़ी कार्यवाही “
थाना
वांछित अपराधी रोहित गोदारा के नाम से फैक अकाउंट बनाकर व रोहित गोदारा से जुडी
पोस्टो को अपलोड कर आम जन मे दहशत फैलाने व अपराधी का महिमामंडन करने वाले नवयुवको के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
“साईबर सैल ने कार्यवाही करते हुये वांछित अपराधी के नाम से संचालित 07 इंस्टाग्राम
अकाउंटो को बंद करवाया “वांछित अपराधी को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले 12,853 फॉलोवर्स को साईबर
सैल द्वारा हटवाया गया
03 लोगो को गिरफतार कर उक्त आरोपी द्वारा रोहित गोदारा के नाम से सचालित
rohitgodara135, official_rohit_godara_group001, rohitgodara0001, rock_20.5,
rohit_godara_0001, rohit_godara_001, rohit_godara_team_001
इन्सटाग्राम अकाउटों को बंद करवाया गया।
वांछित अपराधी रोहित गोदारा के नाम से फेंक अकाउंटो को ट्रेस आउट कर कानूनी कार्यवाही करने हेतु तेजस्वनी गौतम IPS जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में श्री हरिशंकर IPS अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के सुपरविजन में व थानाधिकारी व्यास कॉलोनी श्री महावीर बिश्नोई व साईबर सैल प्रभारी श्री दीपक यादव के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर वांछित अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंटो पर साईबर सैल द्वारा लगातार नजर बनाई हुई थी। इसी कम में बांछित व 01 लाख के ईनामी अपराधी रोहित गोदारा के नाम से इंस्टाग्राम पर अलग अलग अकाउंट एक्टिव होना पाया गया। उन अकाउंटों पर लगातार वांछित अपराधी की हथियारों के साथ फोटो अपलोड की जा रही थी। जिस पर साईबर सैल द्वारा तकनीकी अनुसंधान किया जाकर अलग अलग स्थानो से कई युवको को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो सामने आया की वांछित अपराधी के नाम पर बनाये गये 07 इंस्टाग्राम अकाउंट इनके द्वारा संचालित किये जा रहे हैं जिन पर कुल 12.853 फॉलोवर्स थे। सोशल मीडिया पर वांछित अपराधी के पूर्व में वायरल वीडियो व फोटो से प्रभावित होकर ये युवक उक्त अकाउटों को संचालित कर रहे थे साईबर सैल द्वारा नवयुवको द्वारा संचालित इन इंस्टाग्राम अकाउटों को डिलीट करवाया जाकर नवयुवको से समझाईस की गई। आमजन से अपील है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की वांछित अपराधी / धार्मिक / फेंक न्यूज के प्रति सोशल
मीडिया ( फेसबुक, इंस्टाग्राम, टवीटर, व्हाटसअप ) पर ऐसी कोई भी टिप्पणी व मैसेज वायरल न करें। साईबर सैल द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जाकर सख्त कार्यवाही की जा रही है। अभिभावको से विशेष रूप से आग्रह है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें उन्हे किसी भी प्रकार के आपराधिक प्रवृति के लोगो को फॉलो ना करने अथवा उनका समर्थन ना करने व धार्मिक भावनाएं भडकाने वालो से दूर रखें।
धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार कर पाबंध कराये गये लोगो के नाम व पता:- 01. प्रताप पंवार पुत्र श्री नेमीचंद, जाति नाई उम्र 25 साल, निवासी वार्ड न. 38 रामपुरा बस्ती गली न. 02 बी लालगढ बीकानेर। 02. सत्यनारायण स्वामी पुत्र श्री जगदीश स्वामी जाति स्वामी, उर्म 20 साल निवासी वार्ड न. 02 रेल्वे
स्टेशन के पास डीडवाना जिला नागौर
- उदय सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल, निवासी सन्तोष नगर बज्जु
बीकानेर
नोट:- पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृति के लोगो के नाम के अकाउंट बनाने व उनको फॉलो करने वाले व उनका महिमामंडन करने वाले लोगो पर लगातार कार्यवाही कर रही है व जारी रहेगी।
कार्यवाही करने वाली टीम:- 01. श्री महावीर प्रसाद पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी
02 श्री दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल कार्यालय हाजा
- श्री विजय सिंह हैड कानि पुलिस थाना जेएनवीसी 04. श्री रोहिताश हैड कानि पुलिस थाना जेएनवीसी
- श्री दिलीप सिंह हैड कानि साईबर सैल कार्यालय हाजा
- श्री श्रीराम कानि. साईबर सैल कार्यालय हाजा
- श्री बाबुलाल कानि साईबर सैल कार्यालय हाजा 08. श्री महेन्द्र कानि. साईबर सैल कार्यालय हाजा
- श्री गोविन्द सिंह साईबर सैल कार्यालय हाजा














Add Comment