
बीकानेर। जनसुनवाई के माध्यम से हर व्यक्ति तक सुशासन पहुंचाने के लिए बीकानेर पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा नावाचार करते हुए डीजीटल माध्यम से आमजन को घर बैठे अपनी परिवाद, शिकायत अथवा सुझाव उपलब्ध करवाने हेतु जिला स्तर पर ई-जनसुनवाई आरम्भ की गई ।
आज दिनांक 06.02.24 को प्रथम ई-सुनवाई में कुल 09 परिवादियों ने ऑनलाईन (रूबरू) जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर से जुड़कर बात की एवं अपनी समस्याएँ बताई। कुछ परिवादियों ने सुझाव व गोपनीय सूचनाऐं भी दी जिन पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। दूर-दराज व सीमावर्ती ईलाको से वृद्ध महिलाऐं भी ई-सुनवाई की हिस्सा बनी व इसे एक अच्छी पहल बताया तथा साईबर फॉड को लेकर अन्य जिलों से भी परिवादी जुड़े व इस पहल कीसराहना की। आज जुड़े सभी परिवादियों ने इसे अच्छी पहल बताया व जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर को इस बाबत धन्यवाद दिया ।














Add Comment