
बीकानेर।बीएसएफ द्वारा दीपावली पर “दीपोत्सव” आयोजित किया गया, जिसमे बीकानेर से सांसद तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीएसएफ के जवानों के साथ दिवाली मनाई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर जवानों के साथ दिवाली के क्षण बिताने की यह एक पहल है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ,थल सेना वायु सेना इन सभी सेनाओं के जवान दिवाली के दिन भी सीमा की चौकसी करते हैं ताकि हम सब अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए त्योहार मना सकें । इसलिए आमजन को भी इससे प्रेरणा लेते हुए जवानों के साथ दिवाली मनाने का प्रयास करना चाहिए।
बीकानेर के बीएसएफ सेक्टर में आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि दीपावली पर दीपोत्सव का यह कार्यक्रम जवानों के इच्छाशक्ति को दृढ़ करने को लिए रखा गया है ।इसी तर्ज पर बीएसएफ बॉर्डर पर गांव वालों के साथ दिवाली मेलों का आयोजन भी करती है ।इसके साथ ही बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पंकज गूमर भी डी.आई.जी अरुण कुमार सिंह व कमाण्डेंट कुलवंत शर्मा के साथ भी बार्डर पर देश की सीमाओ पर तैनात जवान अपने को अकेला महसूस न करे इसके लिए जवानों के साथ दीवाली का त्योहार मनाने बार्डर पर पहुँचें हैं।

Add Comment