बीकानेर: बीती रात तेज अंधड़ ने मचाई तबाही, आज फिर बरसात व आंधी की चेतावनी
बीकानेर 19 अप्रैल
बीकानेर। कुछ दिनों की तेज व झुलसा देने वाली गर्मी के बाद बीती रात तेज अंधड़ व बरसात ने बीकानेर समेत पूरे संभाग में तबाही मचाई। तेज अंधड़ की वजह से कई स्थानों पर पोल गिरे, तार टूटे, तो कई स्थानों पर फसलों की ढेरियां उड़ गई तो गंगानगर जिले में खेत में पड़ी सूखी ढेरियों में भीषण आग लग गई। मौसम विभाग की माने तो आज फिर दोपहर बाद मौसम गड़बड़ा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज फिर अजमेर, अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक के अलावा पश्चिमी राजस्थान बीकानेर, चूरू हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, नागौर में यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक दोपहर बाद बादल छाने, कहीं-कहीं तेज आंधी चलने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। इसी तरह 20 अप्रैल को इस सिस्टम का असर पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं और सीकर जिले में देखने को मिलेगा।

Add Comment